
– 90 गाड़ियों का ई-चालान तथा 17 मास्क न लगाने वाले लोगों से वसूला गया लगभग सवा लाख रुपए का जुर्माना – SHO
Edited by Amit Kumar ‘Dev’
बिन्दकी-फतेहपुर (बोलती खबरें) : जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी नगर में कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । एक तरफ लोग यातयात के नियमों का उल्लंघन करते दिखते हैं तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते मास्क का बहिष्कार करना । अब तो ऐसे में पुलिस का सख्त होना भी जायज है । कोविड गाइडलाइन का पालन कराना, नाईट कर्फ़्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू किए गए कर्फ़्यू का पालन कराने के लिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है ।
बुधवार को दोपहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल की कई टुकड़ी गठित की गई और नगर बिन्दकी के अलग अलग स्थानों पर मुस्तैद हो गई । इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान गाड़ी स्वामी के दस्तावेज चेक किये गए पूरे न होने पर ई चालान किया गया । तीन सवारी बैठे होने पर,ड्राइवर का लाइसेंस न होने पर, गाड़ी की आरसी न होने पर,हेलमेट न पहनने पर 90 गाड़ियों का ई-चालान किया गया और मास्क का बहिष्कार करने वाले 17 लोगों पर जुर्माना किया गया । लगभग सवा लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया और हिदायत दी गई कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करे,बिना काम के बाहर घूमने (निकलने)वालों को सख्त चेतावनी दी गई ।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ दुर्घटना बाहुल क्षेत्र में गहनता से चेकिंग अभियान चलाया गया । अम्बेडकर चौराहा (ललौली चौराहा), बाराती नगर ,कुँवरपुर रोड मंडी समिति के आगे बाईपास, महरहा रोड के आगे का बाईपास , काशी राम कालोनी ,ज्वाला जी मंदिर के बाहर ,गांधी चौराहा ,खजुहा चौराहा , ईदगाह रोड पर और नगर के अन्य जगहों पर बृहत स्तर पर पुलिस द्वारा सख्ती दिखाई गई । जिस तरह आए दिन दुर्घटना हो रही है उसको देखते हुए नगर में सख्त कार्यवाही की गई है । लोगो को दुर्घटना के बारे में जागरूक भी किया । लापरवाही के साथ चला रहे वाहन चालक को भी सख्त हिदायत दी गई है कि नगर के अंदर आप जिम्मेदारी से गाड़ी चलाएं किसी भी तरह से हताहत होने पर गाड़ी मालिक बख्शे नहीं जाएंगे । इसलिए अपनी जिम्मेदारी का पालन करें और यातायात के नियमों से रूबरू हो ।
पुलिस की कार्यप्रणाली हमेशा बेहतर होती है लेकिन अगर जनता सहयोग करे तो वह और भी बेहतर हो जाती है । जनता की जिम्मेदारी है कि वह पुलिस को सहयोग दे । जनता को भी जागरूक होना चाहिए । पुलिस अपना काम ईमानदारी से करती है लेकिन तब भी वह आलोचक बनी रहती है । पुलिस आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और कानून का पालन करवाने का कार्य करती है । इस समय सबका साथ और सहयोग ही एक अच्छी व्यवस्था का उदाहरण है ।
समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे जब नाइट कर्फ़्यू शुरू हो जाता है तब भी नगर में बृहत स्तर पर नगर भ्रमण करते हुए लोगो को हिदायत दी गई कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करे । जमीनी स्तर पर चलाये जा रहे अभियान से अराजकतत्व हैरान । शाम गांधी चौराहे पर भी मास्क को लेकर कुछ चालान किए गए ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव के अलावा उप निरीक्षक विपिन यादव ,सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ,सब इंस्पेक्टर मान सिंह ,हेड कांस्टेबल संदीप कुमार तिवारी ,कांस्टेबल आशीष यादव ,कांस्टेबल अभिषेक यादव ,विवेक गुप्ता आदि पुलिस बल मौजूद रहा ।