
– सभी विद्यालयों के नामित नोडल शिक्षक प्रार्थना सभा में बच्चों को करेंगें जागरूक और कराएंगे प्रतियोगिताएं
फतेहपुर । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर में 10 अगस्त से 28 अगस्त 2023 के मध्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित है ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूएफटी के गठन के उपरान्त आज 11 बजे उप जिलाधिकारी, सदर की अध्यक्षता में डीटीई की बैठक करायी गयी । जिसमे निम्न निर्देश दिए गए ।
नगर पालिका फतेहपुर -उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सभी वार्डो में माईकिंग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आम जन मानस को जागरूक करें तथा साथ ही सभी वार्डो में जल भराव की स्थितियों को समाप्त करें ।
बेसिक शिक्षा विभाग से उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी,विद्यालयों में नामित नोडल शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में फाइलेरिया रोग के प्रति तथा आईडीए कार्यक्रम के अन्तर्गत दवा सेवन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित एवं जागरुक करें ।
3 जिला पंचायत राज विभाग- उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी ग्रामप्रधान,पंचायत जिन सहयोगात्मक भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दवा का सेवन करने के लिए तथा आम जनमानस को दवा खाने के लिए प्रेरित करे तथा साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग को ठीक से सहयोग प्रदान करें ।
जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर -उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी कालेज/डिग्री कालेज के प्रधानचार्य को नामित वीडीबी/संचारी नोडल शिक्षक द्वारा बच्चों को प्रार्थना सभा में जागरूक कर तथा प्रतियोगिता के माध्यम से फाइलेरिया रोग के प्रति बच्चों को जागरूक करें तथा बच्चे को दवा के सेवन के लिए प्रेरित करें ।
उपजिलाधिकारी द्वारा फाइलेरिया रोग की संवेदनशीलता के बारे में बृहत रूप से चर्चा की तथा साथ ही साथ यह दवा निम्न लोगों को नहीं खिलानी है जैसे जीरो से 1 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं एवं अतिगंभीर रोगी को नहीं खिलानी है ।
आईडीए कार्यक्रम के तहत दवा स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने खानी है ।