
कानपुर । कानपुर नगर के सरसौल ब्लॉक के हाथी गांव स्थित श्री नन्देश्वर धाम मन्दिर परिसर में भारतीय सेना 137 सीईटी एफ बीएन (टीए) 39 जीआर,वन विभाग टीम व नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने पर्यावरणजन-जागरूता अभियान में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा का कारण हमारा परिवेश हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक घर प्रदान करता है और इसके विकास में सहायता करता है । जब तक हम अपने पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा नहीं करते,जानवर,फसलें और अंततः हम स्वयं जोखिम में हैं । यदि रहने लायक वातावरण न हो तो हम मनुष्य जीवित रहने में असमर्थ होंगे । हम जीवित रहने के अन्य साधन ढूंढने में भी असमर्थ होंगे ।
क्योंकि यदि हमारा पर्यावरण संरक्षित नहीं है तो जंगल विलुप्त हो जाएंगे और उनके साथ,पेड़ जो हमें जीवित रहने के लिए आवश्यक चीजें प्रदान करते हैं । जैसे कि सांस लेने के लिए ऑक्सीजन और भवन निर्माण के लिए सामग्री, लकड़ी, तेल और कई अन्य वस्तुएं । हम हर दिन पृथ्वी के तापमान में वृद्धि देखते हैं । इसका कारण यह है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करने के बजाय उसका दुरुपयोग करते हैं ।
गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार समरजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण का अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । स्वस्थ वातावरण से प्रकृति आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलता है । जंगलों का कटान तेजी से हो रहा है और जीव-जंतुओं की अनेको प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है । जिससे कि मनुष्य के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय आपदाएं हमें महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं । उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा के नेतृत्व में मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । इसके पूर्व एसडीएम समेत सभी लोगों ने एक-एक पौधा रोपण किया । मन्दिर परिसर में फलदार व छायादार के सौ पौधे रोपित किए गए ।
इस मौके पर अनिल सिंह तोमर डिप्टी रेंजर वन विभाग,पवन तिवारी चौकी प्रभारी सरसौल,हरिपाल सिंह उपाध्यक्ष मन्दिर समिति,रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर,सूर्यपाल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर,रजत गुप्ता, सोनू गुप्ता, राजू गुप्ता, राम सिंह यादव, रामप्रताप पाल, लव कुश आर्य शिवम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।