
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में 12 अगस्त 2023 को एनआई एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त लोक अदालत का सफल बनाये जाने हेतु एन0आई0 एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु पांचवी प्री- ट्रायल बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में श्री अखिलेश पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,कोर्ट न०-01 फतेहपुर,श्री अनिल कुमार टप् विशेष न्यायाधीश,ई.सी.एक्ट फतेहपुर,श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,श्री राज बाबू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर,श्रीमती रोमा गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट फतेहपुर,महेन्द्र सिंह पासवान, सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0 श्रीमती भावना साहू सविल जज जूनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0/सी0ए0डब्लू0 फतेहपुर,कु0 श्वेता सिविल जज जू0डि0/एफ0टी0सी0 फतेहपुर आदि उपस्थित रहे ।
प्री-ट्रायल बैठक में पक्षकारो को बुलाकर उनके मध्य सुलह समझौता के माध्यम से वार्ता कर विशेष लोक अदालत में वादो के निस्तारण हेतु छूट का लाभ दे कर सफल वादो को चिन्हित किया गया एवं पक्षकारो को विशेष लोक अदालत का लाभ बताया गया कि सुलह समझौता के माध्यम कम समय में अपने मुकदमो का निस्तारण कराये एवं लोक अदालत का लाभ उठाये । इससे दोनो पक्षो की न तो हार होती है न जीत होती है बल्कि दोनो का समय एवं पैसा दोनो बचता है ।
इसी क्रम में 12 अगस्त 2023 को एन0आई0 एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु लगने वाले विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक उपस्थित होकर अपने मुकदमो को निस्तारण कराये जाने हेतु पक्षकारो एवं अधिवक्तागणो से अपील किया गया ।