
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में कस्बे के अंतर्गत एक स्टेटबोर से चोर मोटर का तार काट कर ले गए । ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर चोर जल्दबाजी में अपनी मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए ।
कस्बे के अंतर्गत सरांय गाँव निवासी शिवकुमार पुत्र हीरा लाल ने बकेवर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके नल कूप से चोर विगत रात स्टेट समर्सिबल पंप का तार काट रहे थे । तभी आहट पाकर पास के ही खेतों में मौजूद ग्रामीणों में शोर मचाना शुरू कर दिया । ग्रामीणों के शोर से घबराकर चोर जल्दबाजी में अपनी मोटर साइकिल छोड़ व लगभग 100 मीटर तार ले कर भागने में सफल हो गये । चोरी की घटना की सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने मौके पर से ही डायल 112 को भी सूचित किया था ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मौके से मिली मोटर साइकिल के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है । जल्द चोर पकड़े जाएंगे ।