
बकेवर/फतेहपुर । प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन दृष्टि के तहत थाना बकेवर में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुनील कुमार दुबे की मौजूदगी में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर लोगों जागरूक किया ।
आपरेशन दृष्टि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुनील कुमार दुबे ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे । अभियान में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है । क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से आपरेशन दृष्टि के तहत सभी प्रमुख चौराहों व रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए व्यापारियों,ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने ने मौजूद नागरिकों व ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे आम चौराहों व प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और लोगों को प्रेरित करें ।
थानाध्यक्ष बकेवर राजेन्द्र त्रिपाठी ने भी लोगों को अपने गांवों व कस्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को प्रेरित किया ।
इस मौके पर उप निरीक्षक प्रतीक कुमार,उप निरीक्षक प्रकाश दोहरे,उप निरीक्षक गुलाब सिंह,उप निरीक्षक अजय पांडेय,हेड कांस्टेबल यासीन खान,ग्राम प्रधान बकेवर जयराम पासवान, सराय बकेवर प्रतिनिधि सुनील पाल,जगदीशपुर प्रधान प्रहलाद सिंह, रसूलपुर बकेवर प्रधान प्रतिनिधि रिंकू ,भैसौली प्रधान, परसदेपुर प्रधान, बड़े सिंह पधारा, कवि भइया जी अवस्थी करुंणाकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।