
– मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के अहिरनपुर गांव व रामपुर बकेवर गांव में गाली-गलौज का विरोध करना दो अलग-अलग व्यक्तियों को महंगा पड़ गया । विरोध से बौखलाए लोगों ने हमला कर उन्हें पीट दिया ।
अहिरनपुर मजरे बेंता निवासी राम सेवक पुत्र चैतू प्रसाद ने बकेवर थाने में तहरीर देकर बताया कि वे अपने काम से सकूरा चौराहा जा रहे थे । जहां रास्ते में गाँव के ही दुल्ली पुत्र रमेश चंद आकारणवश ही अपनी भतीजी के साथ मिलकर उनसे गाली-गलौज करने लगा और रोकने पर लाठी-डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी ।
इसी प्रकार खेतों से घर वापस आ रहे रामपुर बकेवर गाँव निवासी आनन्द शंकर उर्फ कल्लू पुत्र रामसनेही को गाँव के ही मकरन पुत्र रामेश्वर ने बिना बात के ही गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दे डाली ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पीड़ित व्यक्तियों की ओर से तहरीर मिली है । दोनों का मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । कार्यवाही की जा रही है ।