
फतेहपुर । रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प/पुनर्विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजना का शिलान्यास किया ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश के 508 रेलवे स्टेशनों को शिलान्यास किया गया है । जो अमृत काल में नयी ऊर्जा,प्रेरणा,सकल्प के साथ भारतीय रेलवे के इतिहास में नया अध्ययन की शुरुआत हो रही है ।
1309 रेलवे स्टेशन में भारत अमृत योजना पुनर्विकास में 508 स्टेशनों के कार्य होगा । इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशो के रेलवे स्टेशनों को लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की शाक्य बड़ी है । 2030 तक देश को विकसित भारत बनाया जायेगा । वर्ष 2014 से आज तक हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया है । हम कई देशों से विकास के क्षेत्र में आगे है । हमारी सरकार का कर्तव्य है कि रेलवे यात्रा हर नागरिक को सुलभ सुखदायी हो,इसके लिए प्लेटफार्म का कायाकल्प नागरिकों को बैठने की सीटें,बेटिंग रूम बनाये जा रहे हैं । जिससे शहरों के स्टेशनों की भी पहचान देश विदेश तक पहुचेगी और पर्यटन को बढावा मिलेगा । वन स्टेशन वन प्रोजेक्ट से ग्राम के कारीगरों/मजदूरों को रोजगार मिलेगा । हर अमृत स्टेशन भारतीय संस्कृतिक एवं गौरव का प्रतीक बनेगा । किसी व्यवस्था का स्थानातरण या पुनर्विकास से ही विकास होगा । रेलवे समुचित विकास के लिए अधिक से अधिक बजट का प्रवधान किया गया है इसके अंतर्गत रेलवे लाइन का दोहरीकरण,इलेक्ट्रॉनिक ,ओवरज,अंडरब्रिज और ट्रेनों की गति बढ़ाने का कार्य किया गया है । इसके अलावा मेंडिकल कॉलेज, नई सांसद भवन, एक्सप्रेसवे बनाये गये है ।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह ऐतिहासिक है । 14 अगस्त को देश का विभाजन हुआ जिसे हम विभीषका के रूप में मनाते हैं और 15 अगस्त को आजादी मिलने पर राष्ट्रीय पर्व के रूप में धूमधाम से मनाते हैं ।
इसी परिप्रेक्ष्य में भारत अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य अतिथि सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ,ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विशिष्ट अतिथि,भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल,अयाह शाह विधायक श्री विकास गुप्ता,बिन्दकी विधायक श्री जयकुमार जैकी,जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल,खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा आदि की उपस्थिति में फतेहपुर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्यक्रम माँ सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । साथ ही अमृत भारत योजना के तहत शिलापट का अनावरण किया । मौके पर छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया । जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा भूर-भूर प्रसंसा की और मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया ।
सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दोआबा की धरती में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 55 रेलवे स्टेशन में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पुन र्विकासित/कायाकल्प कार्य मे सरकार द्वारा सम्मिलित किया गया है । जिससे फतेहपुर वासियों के मान बड़ाया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से फतेहपुर के विकास के लिए जो मांग की गयी है । उसे पूरा किया गया है । 08 माह के बाद फतेहपुर का रेलवे स्टेशन अलग दिखायी देगा जो आकर्षण का केंद्र होगा । नीत आयोग के सर्वे के अनुसार जनपद फतेहपुर पांचवा स्थान पर है ।
भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की शिलान्यास किया गया है जिसमें 55 रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सम्मिलित किये गए हैं । स्टेशन बनने के उपरांत दुनिया के स्टेशनों के समकक्ष होगें । कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे के द्वारा आक्सीजन भेजने का कार्य किया गया है ।
विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कहा कि जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नही है अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास योजना तहत प्रदेशों के स्टेशनों को सम्मिलित करते हुए कार्य होंगे । हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही है ।
विधायक बिन्दकी श्री जयकुमार जैकी ने कहा कि फतेहपुर स्टेशन का सुंदरीकरण/कायाकल्प होने पर यात्रियों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी।केन्द्र/राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से विकास दिख रहे हैं ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल ने स्वागत अभिनंदन के साथ कहा कि बहुत दिनों से जिस पल का इंतजार था, वो पल खत्म हुआ । सांसद ने जनपद फतेहपुर के लिए अनेक कार्य किये हैं निश्चित तौर पर फतेहपुर विकास के रास्ते पर अग्रसर है ।
विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ने कहा कि जनपद को आँकक्षी की श्रेणी में होने के कारण जनपद के उच्चीकरण, सुंदरीकरण हुआ है । सांसद जी आपेक्षा की है कि कालिन्दी एक्सप्रेस का फतेहपुर में ठहराव की भांति व्यापरियों व नागरिकों की सहूलियत के खागा स्टेशन पर भी ट्रेनों का ठहराव हो ।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने भगीरथी के रुप में विकास की गंगा बहा रही हैं । सांसद द्वारा फतेहपुर के लिए अनेक योजनाएं लायी है । जिससे आप अवगत ही है । मोदी है तो मुमकिन है । साध्वी है तो सब सम्भव है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति,पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर रेलवे प्रबंधन चन्द्रप्रकाश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0वर्मा,रेलवे अधिकारी/कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित भारी संख्या मे जनता उपस्थित रहे ।