
खागा/फतेहपुर । व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मंडल के जिला अध्यक्ष शिव चंद शुक्ला की अगुवाई में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुल्तानपुर घोष थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने सुल्तानपुर घोष के थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मियों को माला पहना कर वह पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया ।
स्वागत सम्मान के बाद व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने बताया की अभी 2 दिन पहले ही सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा बहुत ही अच्छा वा सराहनीय कार्य किया गया है जिसमें थाना पुलिस द्वारा एक अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है इसमें लगभग 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है और क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके अराजक तत्वों को पकड़ कर उन्हें जेल भेजा गया पुलिस की इस सक्रियता से निश्चित रूप से समाज के हर वर्ग में खुशी का माहौल है । खासकर व्यापारी वर्ग पुलिस इस कार्रवाई से काफी प्रभावित हुआ है । इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम थाना पुलिस का सम्मान करते हुए उनके आत्म बल व मनोबल को बढ़ाएं इसी के अंतर्गत आज हमारे साथ में प्रेम नगर व्यापार मंडल की ओर से थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह समेत थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का काम किया गया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला,वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज ,संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, मंत्री राजू तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ला,प्रेमनगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक डॉ संतोष द्विवेदी, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना भैया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष युसूफ भाई, उपाध्यक्ष कमला प्रसाद अग्रहरि महामंत्री महामंत्री डॉक्टर सुधीर यादव,संगठन मंत्री रवि अग्रहरि ,कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरी,मंत्री मुन्ना अग्रहरी, संरक्षक अशोक साहू,उमेश कुमार सेन,सहित अन्य लोग उपस्थिति रहें ।