
– मुकदमा दर्ज होने के बावजूद बाज नहीं आ रहे अतिक्रमणकारी ।
– सार्वजनिक रास्तों को समझते हैं बपौती ।
– राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल, नालियां साफ न होने से लगा गंदगी का अंबार ।
Edited by Amit Kumar Dev
फतेहपुर,बिन्दकी,26 जून : सार्वजनिक रास्तों में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बिन्दकी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है ।
मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अतिक्रमणकारी सार्वजनिक रास्तों में बेखौफ होकर कब्जा जमाये बैठे हैं । जिससे राहगीरों का निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है । वहीं कोरोना काल में नालियां साफ न होने से गन्दगी का अंबार लगा हुआ है ।
नगर बिन्दकी के मोहल्ला-मुगलाही,लंका रोड,फाटक बाजार और अन्य वार्डों की गलियों में अवैध अतिक्रमणकारियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पैदल चलने वाले राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है ।
इन अतिक्रमणकारियों पर बिन्दकी पुलिस ने धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज करके अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने का प्रयास किया है । बताते चलें वार्ड नंबर 24 और 25 के मोहल्ला मुगलाही के रिहायशी इलाके में अलमारी बक्सा,टेण्ट हाउस, हार्डवेयर और फर्नीचर के कारखाने हैं । जिनमें 24 धण्टे ध्वनि प्रदूषण होता है वहीं भारी वाहनों का आवागमन और माल लोडिंग-अनलोडिंग का काम चलता रहता है । इन कारखानों में आने वाले भारी वाहनों के चलते मोहल्ले की संकरी गलियों में जाम की स्थिति बनी रहती है । जिससे राहगीरों को निकालने में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । जाम की स्थिति यहां तक पहुंच जाती है कि पूरा मोहल्ला भारी वाहनों के गलियों में खड़े होने से ब्लाक हो जाता है ।
सूत्रों के अनुसार बीते दिनों एक मोहल्लावासी के घर में बीमार का इलाज कराने के लिये ई-रिक्शा से अस्पताल जा रहा था ।
लेकिन पूरे मोहल्ले की गलियों में कारखाना मालिकों के खड़े भारी वाहनों के चलते पूरे मोहल्ले की गलियां ब्लाक थीं । जिस पर उसे अस्पताल तक पहुंचने में कई घण्टों का इन्तजार और अवैध अतिक्रमणकारियों से तू-तू मैं-मैं करनी पड़ी । पुलिसिया कार्यवाही से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है ।
लेकिन अतिक्रमणकारी अभी भी बेखौफ होकर भारी वाहनों का आवागमन बनाये हुए हैं । वहीं रास्तों में रखी गुमटियां, नालियों के ऊपर पड़ी मौरंग और गिट्टी के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं ।
सूत्रों के अनुसार विद्यालय के दिनों में लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को यह अतिक्रमणकारी मुहल्ले की गलियों से निकलने के लिये मना करते थे ।
कोरोना काल में मोहल्ले की नालियां अतिक्रमण के चलते ठीक से सफाई न हो पाने की वजह से गन्दगी का अंबार लगा हुआ है । अतिक्रमणकारियों में से कई नगर पालिका बिन्दकी की सत्ता में विराजमान रहने के कारण सार्वजनिक रास्तों को बपौती समझते हैं । इन्हीं के संरक्षण में दूसरे कारखाना मालिक भी अतिक्रमण करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । राहगीर का रास्ता न रोकने की नसीहत देने वाले यह अतिक्रमणकारी खुद ही अतिक्रमण के सिरमौर बने बैठे हैं । बिन्दकी पुलिस ने कमाल अहमद व जमाल अहमद पुत्रगण अब्दुल समद, वहीद पुत्र बुद्धू, सद्दाम मंसूरी ,सिकंदर मंसूरी पुत्रगण साबिर,पप्पू लंगड़ पुत्र सलीम,महजबीं पत्नी खालिक, समेत कुल सात अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध धारा 34 के तहत बड़ी कार्यवाही की है ।
मामले में अधिशाषी अधिकारी निरूपमा प्रताप का कहना है कि इन अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पहले भी नोटिस जारी की गयी थी ।
मामला पुन: संज्ञान में आया है अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक रास्तों में अतिक्रमण के चलते बड़े पैमाने में कार्यवाही की गयी है ।