
बिजनौर । नगीना में एक जीवित अधेड़ व्यक्ति को मृत दर्शाकर उसकी खेती की भूमि अन्य लोगों के नाम विरासत दर्ज करने का मामला सामने आया है । पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत की तो आनन-फानन में उसका नाम खतौनी में चढ़ा दिया गया ।
थाना क्षेत्र के गांव पुरैनी निवासी वीरेंद्र कुमार ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हलका लेखपाल ने उसे मृत दर्शाकर उसकी भूमि को परिवार के एक व्यक्ति के नाम खतौनी में दर्ज कर उसका नाम खसरा खतौनी से गायब कर दिया । शिकायती पत्र में उसने अपना नाम पुनः खसरा खतौनी में चढ़ावाने की मांग की ।
इस मामले में एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि भूल वश ऐसा हुआ है । जिसको तत्काल ठीक कराकर पीड़ित व्यक्ति का नाम खतौनी में चढ़ावा दिया गया है ।