
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड की बकेवर बुजुर्ग ग्रामसभा में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई चौपाल लगाकर की गई । जनता चौपाल में ग्राम प्रधान सहित विकासखंड अधिकारीगण मौजूद रहे ।
जनता चौपाल में ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार समस्याओं से जिम्मेदार अधिकारियों व प्रधान को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया । गांव के ही देवेंद्र कुमार त्रिपाठी शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के पास आबादी के इलाके में लोग घूर डालकर गंदगी फैला रहे है और कब्जा कर रहे हैं । आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण व प्राथमिक विद्यालय प्रथम में टूटी हुई फर्श की शिकायत की गई । गाँव के ही हरि प्रसाद तिवारी ने अपने घर के पास नाली के निर्माण न होने की समस्या से जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान को अवगत कराया । साथ ही बकेवर बुजुर्ग में बने सामुदायिक शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था की शिकायत वहाँ तैनात केयर टेकर ने की । इसके कुछ ग्रामीणों द्वारा आवास व व्यतिगत शौचालय की भी शिकायत की गई ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान बकेवर बुजुर्ग जयराम पासवान, ग्राम सचिव जितेन्द्र दोहरे ,एडीओ कॉपरेटिव हर्ष यादव, एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे ।