
कानपुर । एंटी करप्शन टीम ने नरवल तहसील में तैनात लेखपाल राम बचन मौर्य और कानूनगो विष्णु स्वरूप को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।
लेखपाल व कानूनगो को घूस लेने के लिए टीम ने पीड़ितों के साथ तहसील गेट पर बुलाया था ।
एंटी करप्शन टीम लेखपाल के खिलाफ महाराजपुर थाना और कानूनगो के खिलाफ चकेरी में मुकदमा दर्ज कराने में जुटी है । कानूनगो व लेखपाल की गिरफ्तारी से राजस्वकर्मियों में खलबली मची है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवल तहसील के निवासी साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव निवासी सब्बीर अहमद पुत्र फरियाद हुसैन ने बताया कि खेत की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल राम बचन मौर्य ने उनसे 10000 रुपये मांगे थे । जिस पर 6000 रुपये वो लेखपाल को दे चुका था बाकी 4000 रुपये देना था ।
पीड़ित ने कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी से शिकायत की ।जिसके बाद डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर दो गवाह एंटी करप्शन टीम को दिए । शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम पीड़ित के साथ नरवल तहसील पहुंचकर लेखपाल को रुपये देने के लिए बुलाया था । उसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ घुस लेते हुए पकड़ लिया और लेखपाल के खिलाफ महाराजपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है ।