
कानपुर । नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं 7मराठा लाइफ इनफिन्ट्री बटालियन तथा 32वीं वाहिनी आईटीबीपी के सयुक्त तत्वाधान विकास खण्ड सरसौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनहैला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र के रामशंकर तिवारी ने अम्रत काल के पंच प्रण पर ब्याख्यान के साथ भारत माता कि जय घोष से किया वही 7 मराठा लाइफ इनफिन्ट्री बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल गजेंद्र पाटिल ने सभी को पंच प्रण कि शपथ दिलाई ।
7 मराठा एवं 32वी वाहिनी आई टी बी पी के जवानों के द्वरा उपस्थित ग्रामीणों स्कूल के बच्चों एवं शिक्षको को पौधे भेंट किये गए तथा स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये वही सेना के जवानों एवं ग्रामीणों,स्कूली बच्चों के साथ भारत माता की जय घोष करते हुए प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा निकाली इस मौके लेफ्टिनेंट कर्नल गजेंद्र पाटिल पर योगेन्द्र पाल सिंह इंस्पेक्टर,रामेंद्र प्रसाद इंस्पेक्टर 32वीं वाहिनी आईटीबीपी,जय प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य, राधा मोहन तिवारी रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर,राहुल कुमार ग्राम प्रधान,शिक्षक नीलू वर्मा,आरती शर्मा,विष्णु पंचायत सहायक,विद्यालय स्टॉफ स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।