
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कहा कि प्रिय जनपद वासियों आशा है कि आप सपरिवार सकुशल होंगे ।
आप अवगत ही है कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (9 से 30 अगस्त) एवं हर घर तिरंगा’ (13 से 15 अगस्त, 2023 ) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जा रहा है । जिसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव अभियान अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त 2023 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में जनपद के समस्त घरों पर तिरंगा झण्डा फहराया जायेगा । इस सम्बन्ध में यह भी अवगत कराना है कि भारतीय झण्डा संहिता 2002 के भाग-दो के पैरा 22 खण्ड (11) के क्रम में गृह मंत्रालय, भारत सरकार (पब्लिक गृह मंत्रालय, भारत सरकार (पब्लिक अनुभाग) के आदेश संख्या-2/01/2022 – पब्लिक ( पार्ट -111) दिनांक 20 जुलाई, 2022 द्वारा किसी व्यक्ति के घर पर झण्डा प्रदर्शन हेतु दिन एवं रात्रि में झण्डा फहराने की छूट दी गई है ।
“हर घर तिरंगा” कार्यक्रम अवधि में झण्डा फहराने हेतु निम्न निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना है ।
1. 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक आयोजित कार्यक्रम में फहराये गये झण्डे की स्थिति सम्मानजनक होनी चाहिये ।
2. झण्डे का प्रयोग न तो किसी प्रकार के पोशाक,वर्दी के किसी भाग के रूप में किया जायेगा और न ही इसे तकिया, रूमाल, नैपकिन अथवा किसी अन्य ड्रेस सामग्री पर कढ़ाई अथवा मुद्रित नहीं किया जायेगा ।
3. झण्डे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जायेगे ।
4. झण्डे को किसी वस्तु लेने देने,पकड़ने अथवा ले जाने के आधार के रूप में प्रयोग नहीं किया जायेगा ।
5. झण्डे को जानबूझ कर जमीन अथवा फर्श से छूने अथवा पानी में डूबने नहीं दिया जायेगा ।
6. झण्डे को जानबूझ कर “केसरिया रंग को नीचे की ओर प्रदर्शित करते हुये नहीं फहराया जायेगा ।
इस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव अभियान अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आप द्वारा अपने घर पर तिरंगा झण्डे का प्रदर्शन किया जाना है ।
मुझे यह आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके व्यक्तिगत सहयोग से जनपद में 13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम अन्तर्गत सभी घरों पर झण्डे को फहराया जायेगा । जिसमें आपका सहयोग सर्वोपरि होगा ।