
फतेहपुर । बकेवर थाने के नए भवन के निर्माण के लिए जमीन का अवलोकन बकेवर-बिन्दकी मार्ग पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे व राजस्व की टीम द्वारा किया गया ।
थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया उच्च अधिकारियों से बकेवर थाने के लिए नए भवन की मांग की गई थी । जिस पर थाना दिवस के मौके पर क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील कुमार दुबे पहुंचे और जमीन का मौके पर जाकर राजस्व लेखपाल कौशल कुमार पटेल ने मुआयना कराया । साथ ही नई चौकी शकूराबाद में बनाने का प्रस्ताव है । जिसकी जमीन के विषय में राजस्व टीम से कहा गया है ।