
बकेवर/फतेहपुर । थानाक्षेत्र के सुजावलपुर गाँव मे एक परिवार में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया । विवाद में दो लोग घायल हो गए । चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
सुजावलपुर गांव निवासी रमाकान्त कुशवाहा पुत्र शिव राम ने आरोप लगाया कि उनके ही भाई मंजेश कुशवाहा से जमीन के हिस्से का बंटवारा का विवाद पूर्व से चल रहा था । जिस पर पहले समझौता भी हो गया था । लेकिन विगत शाम मेरे भाई मंजेश,जयकरण,महंगू पुत्रगण शिवराम व मेरे पिता शिव राम पुत्र भिखारी ने मेरी बहू निर्मला पत्नी श्रीकांत और मेरे भाई हरिकांत के साथ गाली गलौज कर मारपीट की । जिसमें दोनों को गम्भीर चोटें आई है । मारपीट के साथ उपरोक्त लोगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है । चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । कार्यवाही की जाएगी ।