
कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने मन्दिर सहित दो दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का माल पार किया । शनिवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के तिलसहरी गांव स्थित पीताम्बरा मन्दिर के सामने रखे दान पात्र का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी उड़ा ले गए । सुबह जब स्थानीय लोगों ने दान पात्र का ताला टूटा देखा तो मन्दिर पुजारी को सूचना दी ।
वहीं, चोरों ने तिलसहरी में सीमेंट की दुकान व छतमरा में हार्डवेयर की दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का माल समेत नगदी चोरी कर ले गए । सुबह जब दुकान खोलने गए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई । जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी । अलग अलग घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।
वहीं चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए । यूपी आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि महाराजपुर क्षेत्र में अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब ना तो उन्हें पुलिस का डर रह गया है और ना ही भगवान का, शायद यही वजह रही है कि अब भगवान का घर भी महफूज नहीं रह गया है और चोर बेझिझक मंंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं ।