
फतेहपुर । शासन की मंशा है कि आम जन को त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्याय मिले के क्रम में माह के प्रथम शनिवार को तहसील सदर-फतेहपुर का संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के सयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, तहसील सदर में जनशिकायतों को सुना और प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @CommissionerPrg @InfoDeptUP pic.twitter.com/07qo2ghTkZ
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) August 19, 2023
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कृषि,सिंचाई,राजस्व, पेंशन, शिक्षा,विकास,नलकूप,पुलिस,विद्युत आदि विभागों से सम्बंधित कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुईं । जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।
संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए और जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये ।
उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें । शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादी की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से सुना जाए और धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाय ।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों को प्राथमिकता एवं गम्भीरता से सुनें तथा उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह चंदरौल,परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, तहसीलदार सदर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।