
बकेवर/फतेहपुर । कस्बा बकेवर के बिंदकी रोड पर सूने पड़े घर से चोर नगदी सहित लाखों का माल चुराकर ले गए । बकेवर थाने के अन्तर्गत कस्बा निवासी मयंक मिश्रा पुत्र ओमशंकर ने चोरी की तहरीर देकर कहा कि वे कस्बे में एक किराए का मकान में रहते है पूरे मकान में उनके व पत्नी के अलावा कोई और नही रहता है । विगत शाम वे घर मे ताला डालकर अपनी पत्नी शिखा के साथ अपनी ससुराल गये थे । सूना पड़ा घर देखकर चोर शुक्रवार की रात घर का ताला तोड़कर घुस गए और घर के अंदर कमरे का भी ताला तोड़ कर वहाँ रखे बक्से का कुंडा तोड़ 35 हज़ार रुपये नगद के साथ एक सोने का मंगल सूत्र व सोने के कानों के कुंडल सहित पहनने के कपड़े व कुछ जरूरी कागजात चोर ले गये । शनिवार की सुबह जब वे पत्नी के साथ घर पहुँचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई । मयंक के पड़ोसी राम शंकर प्रजापति ने बताया कि उनके घर का भी चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया था । लेकिन तोड़ने में सफलता नही मिली ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है चोरी का मामला संदिध प्रतीत होता है । जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।