
फतेहपुर । सावन के सोमवार पर जिले श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर जयकारे लगाए ।
शहर के सिद्घपीठ तांबेश्वर मंदिर में सुबह से जलाभिषेक करने वाले श्रद्घालुओं की भीड़ रही । कपाट बंद होने के बावजूद भी मंदिर के गेट पर भीड़ लगी रही । बेलपत्र, दूध, फल, फूल, नारियल चढ़ा कर विधि विधान से पूजा अर्चना की । परिवार की सुख शांति का भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा शिवालय में जलाभिषेक करने के बाद महिलाओं ने मेले में खरीदारी की । इसी प्रकार बकेश्वर धाम बकेवर, ढूंढेश्वर धाम बिंदकी,जागेश्वर धाम, थवईश्वरधाम, गूढ़ेश्वरधारम, अरगलेस्वर में शिवभक्तों ने मंदिर के गेट पर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया । मंदिरों में जलाभिषेक कर प्रसाद बांटा ।
इस मौके पर अरगल प्रधान प्रतिनिधि श्रीधर सिंह,राजेश तिवारी,अनुपम दुबे,शिवम मिश्रा ,राज सिंह ,सूरज तिवारी, आदेश दुबे,संतोष यादव,हित बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया ।