
फतेहपुर । उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु 28 अगस्त को आयोजित होगा समाधान दिवस ।
यह जानकारी देते हुए चन्द्रभान सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर ने बताया कि उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों/ कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस 28 अगस्त को जिला उद्योग केंद्र में किया जायेगा ।
उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कार्मिकों की समस्यायें है । इसको सूचित करना है कि उद्योग विभाग से 01 अप्रैल 2018 के उपरान्त सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों व कार्मिकों की समस्याओं यथा- पेंशन पुनरीक्षण, सेवाकाल के लम्बित एसीपी ग्रेच्युटी ,अवकाश ,नकदीकरण ,पेशन राशिकरण ,जीआईएस भूगतान आदि का विचार-विमर्श उपनरान्त निराकरण हेतु कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र फतेहपुर में 28 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे “समाधान दिवस” का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त तिथि के पूर्व भी कार्मिक अपनी समस्या को लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरी को निवारणार्थ दे सकते हैं । अतः समस्त विभागीय सेवानिवृत्त अधिकारियों/ कार्मिकों से अनुरोध है कि उक्त समाधान दिवस में सहभागिता करने का कष्ट करें ।