
फतेहपुर । अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के तहत चारा उत्पादन हेतु पशुपालकों का चयन ।
यह जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर डॉ० नवल किशोर ने बतायाकि वर्ष 2023-24 में “अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम” (राज्य योजना) के माध्यम से जनपद हेतु 520 लाभार्थियों/ पशुपालकों का चयन किया जाना है । जिन पशुपालकों के पास कम से कम 02 दुधारू पशु हों तथा 0.1 हे0 से 0.5 हे0 तक चारा उत्पादन हेतु भूमि तथा सिंचाई की व्यवस्था हो । अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिला एवं अल्पसंख्यक लाभार्थियों को नियमानुसार चयन में वरीयता दी जायेगी तथा पी०सी०डी०एफ० अन्तर्गत संचालित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों का भी चयन किया जायेगा । पात्र / इच्छुक पशुपालक अपने क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करा दें ।