
फतेहपुर । राजकीय/मान्यता प्राप्त नवीन विद्यालय मास्टर डाटा बेस संस्था का नाम सम्मिलित करा लें ।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि जनपद के समस्त हाईस्कूल (कक्षा 9-10) राजकीय/मान्यता प्राप्त नवीन विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि जिन संस्थाओं की मान्यता 15 जुलाई 2023 तक प्राप्त हुयी है तथा संस्था का नाम मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित नहीं है । निम्न विवरण के अनुसार मास्टर डाटा बेस में अपने विद्यालय का नाम ऑनलाइन कराते हुये ऑनलाइन की प्रति एवं मान्यता की प्रति तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय फतेहपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।ताकि संस्था को पासवर्ड निर्गत किया जा सकें ।
प्रक्रियात्मक कार्यवाही-विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना- प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की कार्य वाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना,तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित कराना ।
प्रस्तावित समयावधि-7 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक ।
प्रक्रियात्मक कार्यवाही-जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन- सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना ।
प्रस्तावित समयावधि- 08 अगस्त 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक ।