
जहानाबाद/फतेहपुर । दरवाजे खड़े बुजुर्ग व उसके भाई को गांव के ही तीन लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया । जिसका प्रार्थना पत्र भुक्तभोगी ने थाने में दिया है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम मकरौली निवासी हरि नारायण दुबे ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं और मेरा भाई विश्वनाथ दुबे बीते सोमवार को अपने दरवाजे खड़े थे । तभी गांव के ही श्यामलाल,कामता,विनोद आये और जबरन जमीनी कब्जा को लेकर तीनों लोगों ने मुझे व मेरे भाई को लाठी-डंडों से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया ।
इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है श्यामलाल,कामता एवं विनोद के खिलाफ धारा 323,504 के तहत कार्रवाई कर जांच की जा रही है ।