
फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा गांव के पास कस्बे से बाजार कर घर जा रहे साइकिल सवार अधेड़ को साइकिल सहित पिकअप ने 50 मीटर घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी मैयादीन रैदास मंगलवार को अमौली कस्बे से बाजार कर साइकिल से दोपहर बाद घर जा रहे थे । जैसे ही वह कुलखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार सठिगवां की ओर से चली आ रही डेरी का दूध ढोने वाली पिकप ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया और वह गाड़ी में फंस कर लगभग 50 मीटर दूर गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई तथा साइकिल गाड़ी में फंसी रह गई । पिकप चालक ने और 50 मीटर आगे बढ़कर साइकिल को बाहर गिराते हुए रफूचक्कर हो गया । गाड़ी की निशान देही में साढ़ थाना क्षेत्र के मणेपुर गांव का नाम लिखा एक दूध के कैन का ढक्कन गिर गया है पुलिस ढक्कन को लेकर गाड़ी की तलाश में जुट गई है ।
मृतक के दामाद की तहरीर पर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है ।
एक्सीडेंट से मौत की सूचना पर परिजनों संग रिश्तेदारों का घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया । पुलिस के द्वारा परिजनों को हर सम्भव मदद करने के आश्वासन पर लाश को कब्जे में लिया । मृतक के एक बेटी रानी देवी है । जिसकी जिसकी शादी कुलखेड़ा निवासी नारेन्द्र रैदास के साथ हुई थी । नारेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मॉडम के लिए भेजा । बेटी रानी देवी के साथ मृतक की पत्नी राम श्री का रो रो कर बुराहाल है ।