
– नर्स के आवास से नगदी व कीमती ज्वैलरी चोरों ने किया पार
अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे से एक किलोमीटर दूर बने जगल पर सीएचसी में तैनात डॉक्टर समेत स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के कमरो के ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए । जिसका मुकदमा चांदपुर पुलिस ने दर्ज कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी चांदपुर अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में तैनात नर्स,वार्ड ब्वाय व फार्मेसिस्ट दो दिन के अवकाश में अपने कमरो में ताला लगाकर घर गए हुए थे । ड्यटी समय पर जब अपने आवास पर वापस लौटे तो देखा की उनके कमरो के ताले टूटे हुए थे । चोरो ने डॉक्टर श्याम सिंह फार्मेसिस्ट अनिल शुक्ला स्टाफ नर्स रश्मि निर्मल शालनी सचान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमित मिश्रा ब्वार्ड ब्वाय जागेस्वर के कमरो के ताला तोड़ कर कीमती सामान सहित नगदी चुरा ले गए । डॉक्टर श्याम की तहरीर पर चांदपुर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । जाच की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा होगा । सीएचसी प्रभारी पुष्कर कटियार ने बताया की चोरो के हौसले बुलन्द है । पुलिस से इनको जल्द पकड़े जाने की मांग की गयी है ।