
कानपुर । आज सरकार के आदेशानुसार न्यू स्टार एरूडाइड कोचिंग सेन्टर नरवल में अजय और विजय सर ने सभी छात्र छात्राओं को चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर नरवल में न्यू स्टार एरिवडाइड कोचिंग सेन्टर के बच्चे उत्साहित छात्र-छात्राओं ने मनाया चंद्रयान डे,रॉकेट की शक्ल में आए बच्चे चंद्रयान 3 के लैंडिंग को लेकर न्यू स्टार एरो डाइट कोचिंग के बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं यहां कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं चंद्रयान डे मना रहें है । छात्र-छात्राओं ने चंद्रयान की डिजाइन में रंगोली बनाई । एक बच्चे को रॉकेट की शक्ल में खड़ा किया गया और लैंडिंग के बारे बताया गया ।
शिक्षक अजय सर और विजय सर ने प्रोजेक्टर लगाकर एस्ट्रो नॉमी की वर्कशॉप आयोजित की और सभी छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी चंद्रयान 3 के लैंडिंग को लेकर इसकी जानकारी दी कोचिंग की छात्रा तनिष्का,मुस्कान ,खुशी सविता आरती उत्तम, साक्षी कुशवाहा ने बताया कि हम लोग चंद्रयान डे सेलिब्रेट कर रहे है । हम लोगों ने चंद्रयान-3 का मॉडल बनाया है,रंगोली बनाई है । हमारा चंद्रयान जल्द से जल्द चंद्रमा पर उतरे यही प्रार्थना है ।
भारत का चंद्रयान 3 इस वक्त पूरी दुनिया की सुर्खियों में है । ऐसा इसलिए क्योंकि आज 23 अगस्त को भारतीय स्पेस एजेंसी यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इतिहास रचने जा रहा है । चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर आज शाम करीब 06:04 बजे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर कदम रखेगा ।
इसरो ने कहा है कि मिशन तय समय पर होगा । चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग को लेकर इसका सीधा प्रसारण यूपी के स्कूलों और मदरसों में किया जाएगा । इस ऐतिहासिक मौके पर देशभर के स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है । खासकर विज्ञान के छात्रों को बड़ी बेकरारी के साथ चंद्रयान 3 की लैंडिंग का इंतजार है ।
चंद्रयान की रंगोली बनाई, रॉकेट का मॉडल, स्पेस लैंडर और चंद्रमा पर उतरने के बाद कैसा रहेगा चंद्रयान 3 का रूप उसे भी दिखाया गया । एक बच्चे को रॉकेट की शक्ल में खड़ा किया गया । इस मौके पर सभी विद्यार्थियो ने ईश्वर से प्रार्थना की हमारा चंद्रयान जल्द से जल्द चंद्रमा पर सुरक्षित उतरे ।