
Bindki/Fatehpur । जिले की औद्योगिक नगरी बिंदकी में चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर साउथ पोल में सफल लैंडिंग से प्रफुल्लित महिलाओं ने केक काटकर और तिरंगा लहरा कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया साथ ही वैज्ञानिकों को बधाई दी ।
मां ज्वाला जी मंदिर के सामने स्थित अमृत सरोवर पार्क में जुटी उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि व्यापार मंडल कंछल गुट की नगर इकाई ने तिरंगा लहराकर केक काटा और मिष्ठान वितरण कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।

इस मौके पर व्यापार मंडल की अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि वैज्ञानिकों ने पिछली बार असफल होने के बाद भी अपने हौसले को कम नहीं होने दिया और लगातार प्रयास करने के बाद चंद्रयान 3 को चंद्रमा की सतह पर दक्षिणी ध्रुव में खोज के लिए भेजा इसके लिए वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) की स्वाती ओमर नगर अध्यक्ष, किरन सोनी महामंत्री, अनीता ओमर,ममता ओमर,डॉली गुप्ता,दीपाली ओमर,रेखा गप्ता,सीमा सिंह ,सीमा देवी,रमा,वन्दना,मिसा आर्या,दामिनी अग्रवाल,ज्योति ओमर, मीनू ओमर आदि मौजूद रहीं ।