
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में केन्द्र/राज्य सरकारो की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं,नीतियों,उपलब्धियों,विकास कार्यक्रमों की आई0टी0आई0 प्रांगण में लगायी गयी । चित्र प्रदर्शनी का जहानाबाद विधायक श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा सयुक्त रूप से प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धाटन/अवलोकन किया व भूर-भूर प्रसंशा की गई ।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उ0 प्र0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देता हूँ कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा विकास परख प्रदर्शनी लगायी गयी है यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय तक चलेंगी । इसमें सारा डेटा विकास यात्रा एवं कम्पनियों की भी योजनाएं है । हमारी सरकार रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है । इसके लगातार प्रयास कर रही है । हमारे बच्चे पढ़ लिखकर हुनरदार हो जाते है उनको सरकारी नौकरी अथवा प्राइवेट नौकरी व व्यासायिक कार्य करे ।
प्रदेश सरकार नौकरी देने की संवेदना करती हैं । हम बताना चाहते हैं कि आपके माता, पिता व परिजन उम्मीद लगाये है कि आप अच्छा पढ़े आगे बढ़ेगे आपको कोई न कोई नौकरी, रोजगार मिलेंगा । परिवार में परिवर्तन आएगा और बेरोजगारी दूर होगी ।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास,बिना भेदभाव के साथ कार्य कर रही है और विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्तियो लाभान्वित कर रही हैं । चित्र प्रदर्शनी के आयोजन से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन होंगे ।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा, श्री शैलेन्द्र शरन सिम्पल जिला संयोजक नमामि गंगे ,विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे ।