
फतेहपुर । सम्पूर्ण देश में आगामी 17 सितम्बर से पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र फतेहपुर, श्री चन्द्रभान सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा “पी.एम. विश्वकर्मा योजना” 17 सितम्बर 2023 से सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही है । इस योजना का लक्ष्य देश के परम्परागत कारीगरों,हस्तशिल्पियों का विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनके कौशल वृद्धि, उन्नत शील टूल्स कोलेट्रल की जोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्रांडिंग सपोर्ट एवं विपणन में उनकी सहायता कर उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में जोड़ना है ।
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित ट्रेडो में आवेदन किया जा सकता है –
कारपेंटर (बढ़ई),नाव बनाने वाले,ताला बनाने वाले,अस्त्र बनाने वाले,हथोड़ा और टूलकिट बनाने वाले,सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया,चटाई झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले,नाई,मालाकार,धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले,लोहार ।
पात्रता की शर्तें –
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
जनपद का निवासी हो ।
ऐसा कोई भी व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में हस्तनिर्मित औजारों के माध्यम से स्वरोजगार कर रहा हो ।
पिछले पांच वर्षों के ऐसे लाभार्थी जिन्होंने मुद्रा लोन,पीएमई. जी पी पी एम स्वनिधि ऋण लिया हो एवं अपना ऋण पूरा चुका दिया हो ।
पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र होंगे ।
एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति पात्र होगा । (परिवार की परिभाषा में पति-पत्निी अविवाहित बच्चे शामिल होंगे)
परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में नही होना चाहिए ।
आवेदन की प्रक्रिया –
अभ्यर्थी कॉमन सर्विस सेन्टर (सी. एस.सी) के माध्यम से अथवा स्वयं ही वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकते है । जिसका आवेदन 25 अगस्त से प्रारम्भ हो गया है ।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो ।
मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो ।
बैंक डिटेल ।
राशन कार्ड ।
यदि राशन कार्ड न हो तो पूरे परिवार के आधार कार्ड।जाति प्रमाण पत्र ।
योजनार्न्तगत प्रदत्त लाभ-5 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण ।
प्रशिक्षण के समापन पर 15000 रू० का टूलकिट क्रय करने का ई बाउचर ।
लाभार्थी को प्रशिक्षण के प्रत्येक दिवस के आधार पर 500 रू० स्टिपेड दिया जायेगा । (कुल 2500 रू०) लाभार्थियों को फेज वन की ट्रेनिंग के पश्चात विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको लघु वित्त बैंकों एवं अन्य बैंकों से 1 लाख तक का कोलेस्ट्रल फ्री ऋण (भार मुक्त ऋण) प्रतिशत के सामान्य ब्याज पर प्रदान किया जायेगा ।
प्रथम किस्त में दिये गये ऋण को सफलता पूर्वक चुका देने के पश्चात इच्छुक लाभार्थियों को पुन: 2 लाख की द्वितीय किस्त भी प्रदान की जायेगी ।
लाभार्थियों की विपणन में भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी ।
चयन प्रक्रिया में लाभार्थियों का चयन त्रिस्तरीय सत्यापन के द्वारा किया जायेगा ।
प्रथम स्तर पर ग्राम पंचायत और शहरी निकाय स्तर पर सत्यापन ।
द्वितीय स्तर पर जिला क्रियान्वयन समिति द्वारा जांच और अनुससा ।
त्रितीय स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अनुमोदन ।
त्रिस्तरीय सत्यापन सफलता पूर्वक हो जाने के पश्चात इन हस्तशिल्पियों को इस योजना में औपचारिक रूप से पंजीकृत कर लिया जायेगा तथा उन्हें एक डिजिटल आइडी और पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
इस डिजिटल प्रमाणपत्र के आधार पर ही उन्हें इस योजना के सभी लाभ प्रदान किये जायेंगे ।