
फतेहपुर । नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के तत्वाधान में कैच द रेन फेस 3 के अंतर्गत वृक्षारोपण एवम् पौधो का वितरण कार्यक्रम जमालपुर कसेरूवा फतेहपुर में कार्यालय प्रभारी श्वेता साहू द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रूप से पराग साहू इंटर कॉलेज के प्रबन्धक डॉ. राकेश साहू,प्रधानाचार्य उदित नारायण पाण्डेय,महिला युवा मंडल की सदस्य खुशी देवी उपस्थित रहीं । सभी सदस्यों ने मिलकर सभी पौधो को सड़क किनारे प्राथमिक विद्यालय आदि जगह लगाया गया युवाओं को अपने गांव में पौधे लगाने हेतु वितरित किया गया सभी युवाओं को शपथ दिलाई गई कि वह उस पौधे को लगाकर उसका ख्याल रखेंगे और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे ।
कार्यक्रम में शिक्षिका प्रीती, सौम्या, प्रवक्ता सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।