
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आज थाना बकेवर की मुसाफा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब चंद मौर्य द्वारा दो वांछित अभियुक्तों विनोद उत्तम पुत्र शिवशंकर उम्र 65 वर्ष व स्नेहलता पत्नी विनोद उत्तम उम्र 58 वर्ष निवासीगढ़ कुचवारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 167/23 धारा 498ए/304बी/323/506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित होने से गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया है ।