
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवल मोड़ के पास कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । बाइक पर दंपति और बेटी सवार थे । इससे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि पति और बेटी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर के कुष्मांडा नगर के कृष्णा कालोनी निवासी विनोद श्रीवास्तव अपनी पत्नी निर्मला श्रीवास्तव और बेटी अर्पिता श्रीवास्तव के साथ सरसौल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बेटे अभिषेक श्रीवास्तव से मिलने जा रहे थे । तभी नरवल मोड़ के पास फतेहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी । स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । इस दौरान घायल निर्मला श्रीवास्तव की मौत हो गई । महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं, घायल पति और बेटी का उपचार किया जा रहा है ।