
– डिजाइन इतनी खूबसूरत थी कि सभी का मन मोह लिया
बिन्दकी/फतेहपुर । आज मां शारदा पब्लिक स्कूल कुंवरपुर रोड बिन्दकी में राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें पीजी से लेकर इंटर तक के छात्र- छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई ।
तीन दलों ने अपनी प्रतिभा दिखाई – ग्रीन हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस है ।
वही ग्रीन हाउस की इंचार्ज अनुष्का अवस्थी की अगुवाई में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं में नीलांक्षल कक्षा 7 , शिवानी कक्षा 10,जाह्नवी कक्षा 4, ओजल कक्षा 3 अव्वल रही ।
वही येलो हाउस की इंचार्ज फ़िजा खान की अगुवाई में द्वितीय स्थान पाने वाले छात्राओं में आरुषि कक्षा 12 ,कशिश कक्षा 12,जीशान कक्षा 12,अदिहा कक्षा 6, महक कक्षा 6 रही ।
ब्लू हाउस की इंचार्ज अनुराधा सिंह की अगुवाई में तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं सौम्या कक्षा 9, शिवांश कक्षा 5 व सलिदा कक्षा 6 के अलावा सभी छात्राओ ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।
प्रबंधक सरवन गुप्ता ने कहा कि हम लगातार प्रतियोगिता करा रहे हैं जिससे बच्चों का मनोबल उच्च स्तरीय रहे और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा कर सराहनीय कार्य करे ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता अग्निहोत्री , शशिकांत शर्मा भौतिक विज्ञान ,प्रबंधक सरवन गुप्ता ,रोशन दुबे ,आदर्श पांडे, प्रशंसा ,शिखा ,जमाल आदि अध्यापक ,कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित रहे ।