
फतेहपुर । भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व सर्व फार ह्यूमैनिटी के सक्रिय सदस्य सावन गुप्ता ने आज रक्षा बंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में अपना सोलहवां स्वेच्छिक़ रक्तदान आभा रक्त केन्द्र में किया और कहा सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के किसी सदस्य को ये जानकारी लगते है । किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता है । उसके चलते कोई बहन अपने भाई को व किसी परिवारिक सदस्य को नही खोएगी ।
वही आभा रक्त केन्द्र के डॉक्टर जे पी त्रिपाठी जी ने कहा संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी लगातार जरूरतमंद को समय से रक्त उपलब्ध करवाती आ रही है और समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करती है । हमारा सभी आम जन मानस से एक निवेदन है । हर स्वस्थ्य व्यक्ति को कम से कम छह माह में रक्तदान जरूर करना चाहिए जिससे रक्त की किल्लत दूर हो सके ।
इस अवसर पर सर्वफार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह,अनुभव शुक्ला,आभा रक्तकेन्द्र से डॉक्टर जे पी त्रिपाठी ,श्याम सुंदर तिवारी उपस्थित रहे ।