
कानपुर । गुरुवार को देशभर में भाई बहन के स्नेह के प्रतीक पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । नरवल तहसील के बौसर स्थित उषा पापुलर शिक्षा संस्थान की छात्राओं ने फौजी भाइयों की माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी और समस्त जवानों को मिठाई खिलाई ठता जवानों ने सभी बहनों को उपहार व पौधे प्रदान किया । सेना के जवानों ने राखी बंधवाकर भाई का फर्ज निभाते हुए कहा कि सेना की नौकरी में आने के बाद त्योहार में घर जाने का मौका नहीं मिलता है । रक्षाबंधन पर बहनों का प्यार रक्षा सूत्र के साथ मिला । इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है ।
137 सीईटीएफ बीएन (टीए) 39 जीआर के सूबेदार हीरुगढ़े विश्वनाथ ने विद्यालय प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी को पौधे भेंट किए उषा पापुलर शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने बताया कि अपना घर छोड़कर देश की सेवा में जुटे फौजी भाइयों की सूनी कलाइयों पर राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया ।
सभी बहनों ने फौजी भाइयों को पूरे सांस्कृतिक तरीके से तिलक लगाकर आरती उतारी व मिठाई खिलाकर देश की रक्षा का संकल्प लिया । देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की परवाह न करने वाले ऐसे फौजी भाइयों को राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की । हाथों में खूबसूरत राखी देख कर फौजी भाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा । 137 सीईटीएफ बीएन (टीए) 39 जीआर से सूबेदार हीरुगढ़े विश्वनाथ ने कहा कि हम सभी छात्र बहनों की उज्जवल भविष्य कामना करते है । आप लोग निडर होकर पढ़ाई करें,अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन करें ।
इस अवसर पर रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र कानपुर, मोहित कुमार हवलदार,भूप सिंह,कपिल सिंह, अजय कुमार, सनी,जसवंत,अनिल कुमार,अनुपम,सलोनी, शिवानी, प्रिया, मनीषा, स्वाति, रागिनी सहित सेना के जवान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।