
– लगातार अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी
बिन्दकी/फतेहपुर । हापुड़ कांड के विरोध में वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी है । यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकील तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं ।
आज भी आदर्श अधिवक्ता संघ बिन्दकी के अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल लगातार जारी है उसके मद्देनजर आज कुछ अलग ही देखने को मिला जहाँ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के अंदर घूम घूम कर अदालती कामकाज ठप करा दिया । इससे दूर दराज से आए वादकारियों को मुकदमों में समान्य तारीख लेकर वापस लौटना पड़ा और जोरदार नारेबाजी चलती रही ।
हापुड़ में वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज और उसके बावजूद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने और कार्रवाई न करने पर वकीलों का विरोध चल रहा है । यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया ।
वही अधिवक्ता संघ के महामंत्री चेम्बर हाल से थोड़ा चलकर नए तहसील भवन गेट के बाहर मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला दहन किया । अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुतले को सभी वकीलों ने कचहरी परिसर में आग लगा दी ।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील बाजपेई ने कहा कि आज भी व्यापक स्तर पर हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहा । अधिवक्ताओं की एकजुटता ने सरकार को संदेश दिया है आज मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला दहन किया गया है कल जो बार काउंसिल उत्तर प्रदेश का आदेश होगा उस आदेश को पूर्णतया निभाया जाएगा ।
वही महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम ने कहा कि आगे भी बार काउंसिल का जो अव्वाहन होगा उसके कदम पर हम चलेगे । ये प्रदर्शन जब तक चलता रहेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता है ।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई, महासचिव सत्यार्थ सिंह गौतम के अलावा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, नरेंद्र मिश्रा, सुरेश तिवारी,सुरेश सिंह चौहान , ज्ञानेंद्र सिंह, जय नारायण सिंह, श्रीराम बाबा,लक्ष्मी शंकर यादव के अलावा प्रेम बाबू,पंकज द्विवेदी,लक्ष्मी नारायण यादव ,विश्वनाथ तिवारी ,राजबहादुर, अखिलेश चंद्र,कमलेश प्रसाद,चरण सिंह,रणवीर सिंह,रामकृष्ण सिंह ,रामेंद्र सिंह तोमर ,महेंद्र कुमार ,मनोज शुक्ला ,रघुराज सिंह, श्रेया गुप्ता ,ऋषभ सिंह ,स्वतंत्र सिंह, गोल्डी तिवारी उर्फ रितेश तिवारी,अरुण द्विवेदी ,अशोक सिंह ,उपेंद्र सिंह यादव ,राकेश सोनकर ,विश्वजीत पटेल,सुरजीत पटेल ,सूरज सिंह ,रविकांत यादव,सौरभ, शिवराम वर्मा, खेमचंद वर्मा ,राकेश यादव ,पवन सिंह जगदीश निषाद सुशील श्रीवास्तव प्रेम पासवान पुष्पकांत तिवारी राज किशोर वर्मा अशोक मिश्रा सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे ।