
– शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र ओमर उर्फ मोना ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को सम्मानित किया
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज बिन्दकी में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयन्ती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी । वंदना सत्र में भैया बहनों ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन तथा शिक्षकों के संम्बन्ध में अपने अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद द्वारा किया गया ।
इसके बाद में विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबंधक डॉ० एस० के मिश्र, समाज सेवी लक्ष्मी चन्द ओमर ‘मोना ने सभी अध्यापकों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलराम सिंह ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता तथा सभी अध्यापक ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।