
बिन्दकी-फतेहपुर : बाल विकास परियोजना के तहत कुपोषित बच्चों में पोषण की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं । इसी क्रम में 1 जुलाई से 2 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “संभव” पोषण संवर्धन की ओर एक कदम का आयोजन शुक्रवार को देवमई ब्लॉक के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल ने की ।
ब्लॉक सभागार में आयोजित पोषण संवर्धन की ओर एक कदम कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के प्रभारी डॉ० रघुराज ने बच्चों को कैसे कुपोषण से बचाया जाए इसके तरीके बताए ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देवमई अर्जुन सिंह ने बताया कि ब्लॉक में सैम बच्चों की कुल संख्या 75 है । नवजात शिशु की ऊंचाई,लंबाई के सापेक्ष वजन का कम होना सैम बच्चों की पहचान है । यहां पर अति कुपोषित बच्चे 337 तथा मैम 649 पाए गए हैं ।
गर्भवती महिला कल्पना,रुखसाना की गोद भराई व नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन रस्म की गई । जिसमें नवजात शिशु कार्तिक,आयुषी,परी का अन्नप्राशन हुआ ।
7 माह से 3 वर्ष के बच्चों की माताओं को ड्राई राशन वितरण किया गया । वहीं चयनित महिलाओं को दाल रिफाइंड गेहूं तथा चावल का वितरण जनप्रतिनिधियों ने किया । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कमल किशोर कमल,खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव,डॉक्टर रघुराज सहित परियोजना के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।