
भिटौरा-फतेहपुर : आगामी अमावस्या एवं सावन मास में पड़ने वाले सोमवार के स्नान को दृष्टिगत रखते हुए ओम घाट भिटौरा का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सुरक्षा संबंधी और ट्रैफिक व्यवस्था सम्बन्धी रूट प्लान समय रहते बना ले । संबंधित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करे ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ नगर सहित संबंधित उपस्थित रहे ।