
बिन्दकी-फतेहपुर : बिन्दकी पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर रेप के आरोपी को पकड़ लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का न्यायालय भेज दिया । आरोपी युवक पर एक किशोरी को शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है ।
बिंदकी नगर के गांधी चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर लव कुश साहू और संकेत साहू पुत्र सीताराम साहू निवासी भगौनापुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया । पकड़े गए युवक पर आरोप है कि वह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जाकर एक किशोरी को पढ़ाने का काम करता था और बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना की ।
इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था । इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया ।