
जहानाबाद-फतेहपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में तैनात नेत्र रोग डॉक्टर डीडी वर्मा ने आंखों में वर्तमान समय हो रही अनेक प्रकार के नेत्र विकारों व रोगों का मुख्य कारण बताया कि वर्तमान समय मौसम का बदलाव है । इस बदलते मौसम पर आंखों व नेत्र विकारों को दूर करने के सबसे सरल उपाय आम जनमानस सहित नेत्र मरीजों को बगैर चिकित्सक परामर्श के आंखों में किसी प्रकार की दवा तथा घरेलू नुक्से का प्रयोग बिल्कुल मत करें । हमेशा चिकित्सक परामर्श के ही राय पर आंखों की दवा का इस्तेमाल करें ।
क्योंकि बिना आंख में रोशनी के संसार में अंधेरा के सिवाय कुछ नहीं है । आंखों को साधारण रूप से सुरक्षित रखने के उपाय मे कहा की सुबह शुद्ध जल से आंखों को धुले । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र विकार हेतु ओपीडी की जा रही है । समय-समय पर मोतियाबिंद की जांचें तथा ऑपरेशन उचित स्थान पर किया जाते है । सरकार द्वारा चलाए जा रहे अंधता निवारण के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क चश्मा भी प्रदान किया जाता है और उपलब्ध दवाएं भी मरीजों को दी जा रही है । अस्पताल में आज लगभग 02 दर्जन से अधिक मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया है ।