
बकेवर/फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बकेवर आज राधा कृष्ण मय दिखा । विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं राधा कृष्ण के परिधानों में सम्पूर्ण विद्यालय परिसर का वातावरण मन मोहक बनाए हुए थे । ऐसा लग रहा था राधा कृष्ण साक्षात इस धरती पर उतर आए हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की निदेशक प्राची श्रीवास्तव व प्रबंधक संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किया गया था ।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया और रासलीलाओं के माध्यम से मौजूद लोगों को आनंदित किया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता मिश्रा,राधा शुक्ला, रुही खान, मयंक सिंह,सुचि गुप्ता, अर्चना गुप्ता, आयशा, दिव्या पाल,सपना, संगीता,सरिता, रामशरण, फारुख,ऋषभ पाल, सुमित,आदिल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे ।