
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ के द्वारा चर्तुथ चरण के प्रवेश हेतु जनपद फतेहपुर के पुराने एवं नवीन आवेदनों मे ए ग्रुप एवं बी ग्रुप की वरीयता सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है । उनका चयन परिणाम 20 सितंबर को सायं 5:00 बजे नोडल संस्थान के सूचना पट पर प्रर्दशित किया जायेगा । चयनित अभ्यर्थी 21 सितम्बर को प्रवेश ले सकते है ।
यदि ये चयनित अभ्यर्थी प्रवेश नही लेते तो संस्थान में उपस्थिति अभ्यर्थियों के जमा आवेदनों से परिषद के निर्देशा नुसार प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी ।
राजकीय आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन की प्रति तथा जनपद रैंक नोडल संस्थान जमा किये जा सकते है । जमा करने की अन्तिम तिथि 20.09.2023 सायं 5:00 बजे तक है ।