
कानपुर कमिश्नर के नरवल थाना के अंतर्गत करबिगवा गांव में केन्द्र सरकार की योजना हर घर जल के तहत पानी की टँकी का निर्माण कार्य किया रहा है । बुधवार की रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची नरवल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।
मिली जानकारी के अनुसार नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवा गांव में हर घर जल योजना के तहत पानी की टँकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जहां महाराष्ट्र,पुणे के दत्ता हाउसिंग निवासी नानासाहब पुत्र मगन उगड़े (35) वर्षीय छत से गिर कर घायल हो गए । सुबह साथियों ने घटना देखा तो पुलिस को जानकारी दी ।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सरसौल सीएचसी पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।