
कानपुर सरसौल विकासखंड के पुरवामीर में राशन की दुकान के आवंटन को लेकर हुई धांधली की शिकायत दुकान लेने के दावेदार ज्ञानेन्द्र सिंह ने नरवल उपजिलाधिकारी से शिकायत किया । नरवल उपजिलाधिकारी ऋषभ वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सरसौल खण्ड विकास अधिकारी विनायक सिंह को जांच सौंपा है । बताते चलें कि सरसौल ब्लॉक के पुरवामीर गांव में राशन की दुकान का आवंटन होना था । जिसके लिए मंगलवार को गांव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुलाई गई । राशन की दुकान लेने के लिए दो दावेदार थे । प्रज्ञा सिंह व ज्ञानेन्द्र सिंह कार्यवाई शुरू होने से पहले ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । जिसमें विवाद ज्यादा बढ़ गया । जिसके चलते कई ग्रामीण वापस लौट गए थे । ज्ञानेन्द्र सिंह का आरोप है कि उसी समय सचिव गिरिश प्रजापति ने कोरम पूरा न होने पर बैठक निरस्त करने की बात कह दिया । जिसके बाद हम लोग लौट गए । बैठक से जाने के बाद सचिव ने प्रज्ञा सिंह को निर्विरोध राशन की दुकान आंवटन कर दिया । जिसके बाद सचिव द्वारा की गयी धांधली की शिकायत ज्ञानेन्द्र सिंह ने एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा से किया ।