
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंव पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना हेतु जनपद में संचालित करने हेतु यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इस्पोरेंन्स कम्पनी लि० का कार्यालय पथरकटा रोड नियर बिन्दकी वस स्टैंड जयपुरिया स्कूल के सामने खोला गया है । जिसका उद्घाटन उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार जी द्वारा किया गया ।
इस मौके पर कृषि सलाहकार श्री कुँवर सेन गंगवार, फसल बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक श्री सोमनाथ चटर्जी, राहुल शर्मा व समस्त विकास खण्ड के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थिति रहे ।
जनपद स्तरीय कार्यालय का खुलने का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निश्चित किया गया है । जिसमे कृषकों की फसल बीमा से सम्बन्धित समस्याओं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा फसल में किसी भी प्रकार की दैवी आपदा से क्षति होने पर 72 घन्टे के अन्दर कृषि विभाग, जनपद स्तरीय फसल बीमा कार्यालय एवं फसल बीमा का टोलफ्री नं 18008896868,18002005142 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा जिन किसानों की के०सी०सी० नहीं बना है या एन०पी०ए० या डिफाल्टर होने की स्थिति में गैर-ऋणी के रूप में अपनी फसल का बीमा करा सकते है ।