
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायालय फतेहपुर में आज हिन्दी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर श्री रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्तागण की उपस्थिति में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी का संचालन श्री महेन्द्र कुमार पासवान,सिविल जज सी0डि0 एफ0टी0सी0 द्वारा किया गया ।
जनपद न्यायाधीश द्वारा हिन्दी भाषा की महत्ता पर बल देते हुये बताया कि देश की आजादी के दो वर्ष बाद 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ एवं 14 सितम्बर 1953 को देश में पहली बार हिन्दी दिवस मनाया गया ।
देश भर में हर साल 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के तौर पर मनाया जाता है । यह दिन पूरे भारत वर्ष को जोडने वाली भाषा हिन्दी पर गर्व करने का दिन है । आज हिन्दी को पूरे विश्व में बेहद सम्मान दिया जाता है और यह हिन्दी भाषा हम भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती है ।
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में बोली जाती है और हिन्दी विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है । यह दिन हिन्दी के सम्मान और उसे ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किये जाने के लिए मनाया जाता है ।
इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा हिन्दी भाषा के प्रयोग पर बल देते हुये यह कहा कि सभी न्यायिक अधिकारी गण,अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण आदि से हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर उनके द्वारा वादपत्र, उत्तर पत्र, प्रार्थना पत्र, आदेश/निर्णय एवं न्यायिक प्रक्रिया से जुडे समस्त औपचारिक/अधिकारिक कार्य आदि हिन्दी भाषा में किये जाने हेतु अपील किया गया ।
इस संगोष्ठी में श्री मो० अहमद खाॅन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्री प्रमोद कुमार गंगवार विशेष न्यायाधीश,एस0सी0/एस0टी0 श्री विनोद कुमार चैरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर, श्री अविजीत भूषण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राजबाबू,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर,श्रीमती रोमा गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, श्री महेन्द्र सिंह पासवान, सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0, श्री अनुपम कुशवाहा, अपर सिविल जज जू0डि0 फतेहपुुर, श्रीमती अंकिता सिंह सिविल अपर सिविल जज/जू0डि0, कु0 श्वेता सिविल जज/जू0डि0/एफ0टी0सी0, श्री कमलेश श्रीवास्तव, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा एवं अन्य सम्मानित अधिवक्तागण इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे अधिवक्ता श्री राकेश वर्मा, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष ने इस संगोष्ठी में हिन्दी भाषा के प्रयोग एवं महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये ।
इस संगोष्ठी में श्री रणंजय कुमार वर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर द्वारा सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सफल बनाये जाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।