
बिन्दकी/फतेहपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसील बिन्दकी में चल रहे विधानसभा जहानाबाद-238,विधानसभा बिंदकी-239 में फीडिंग कार्यों का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति ने आकस्मिक निरीक्षण किया ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसील बिंदकी में फीडिंग कार्यों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @ceoup @ECISVEEP @myogiadityanath @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @CommissionerPrg @InfoDeptUP pic.twitter.com/ktXOaE2jDU
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) September 16, 2023
निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुए फार्म 6,7,8 (मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन) का सत्यापन कर फीड करने की प्रक्रिया को स्वयं कंप्यूटर पर देखा और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथों को बढ़ाए जाने व संशोधन संबंधी प्रक्रिया को भी देख और संबंधितों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए फीडिंग का कार्य ससमय कराया जाय ।
फीड कराते समय क्रास वेरिफिकेशन के लिए एक अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगा दे ताकि वेबसाइट में गलत फीडिंग न होने पाए । उन्होंने कहा की समय समय पर भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय । बीएलओ की तहसील स्तर पर समय समय पर बैठक कर उनके कार्यों पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में प्राप्त कार्यों को किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी ।
तहसील बिंदकी परिसर में निर्माणाधीन अनावासीय भवनों का निरीक्षण कर अवशेष कार्य को ससमय, गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए। @myogiadityanath @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @UPGovt @CommissionerPrg @InfoDeptUP pic.twitter.com/yhaPk2JLwL
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) September 16, 2023
जिलाधिकारी ने तहसील बिन्दकी परिसर में रु 532.85 लाख की लागत से निर्माणाधीन अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया । जिसमे मुख्य भवन, बैरक, हवालात का कार्य पूर्ण पाया गया और बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शेष 50 प्रतिशत पाया गया ।
उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण खंड-2, लोक निर्माण विभाग फतेहपुर को निर्देशित किया कि बाउंड्रीवाल का कार्य और भवनों में फिनिसिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश सिंह,नायब तहसीलदार अमरेश सिंह ,कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।